"होम गार्ड जवानों की बढ़ी हुई सैलरी 25 अगस्त से आएगी। इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट का आदेश आया है। बता दें कि इससे पहले 10 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन ने होम गार्ड को पुलिसकर्मियों के समकक्ष वेतन देने का निर्देश दिया था।
Dhanbad Jharkhand Home Guard राज्य भर के होमगार्ड जवानों के लिए एक और खुशखबरी है। इन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ 25 अगस्त 2017 से ही मिलेगा।इस मामले पर शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय ने आदेश जारी कर दिया है। न्यायाधीश एसएन पाठक के कोर्ट में अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।
होमगार्ड जवानों की ओर से बहस सर्वोच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता केएल जनजानिया, अभय कांत मिश्रा, झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डीके चक्रवर्ती और अशोक सिंह ने किया।यह आदेश दिया गया कि होमगार्ड जवानों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष समान कार्य का समान वेतन का लाभ झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा जारी आदेश की तारीख 25 अगस्त 2017 से ही देना है।
Reporter
Deepak