पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर विवाद अभी थमा नहीं
Thu, 05 Sep 2024
107 Views

Say Yes to New Adventures

पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर विवाद अभी थमा नहीं है. इस घटनाक्रम में पीड़िता के परिजनों ने कोलकाता पुलिस पर नए आरोप लगाए हैं. 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित परिजनों ने कहा कि जब वे घर में अपनी बेटी के शव के साथ थे और रो रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें पैसे देने की कोशिश की थी. मृतक डॉक्टर की एक रिश्तेदार (चाची) ने कहा कि जब घर में माता-पिता के सामने बेटी का शव पड़ा था, तब पुलिस पैसे का लालच दे रही थी

पीड़ित परिजनों ने ये आरोप बुधवार देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए लगाए. कोलकाता पुलिस पर 'अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाने' का आरोप लगाते हुए मृतक डॉक्टर की रिश्तेदार (चाची) ने कहा कि जैसे ही अंतिम संस्कार किया गया, पुलिसकर्मी परिवार को अकेला छोड़कर चले गए, लेकिन उससे पहले लगभग 300-400 पुलिसकर्मियों ने परिवार को घेरे रखा था उन्होंने कहा कि जैसे ही अंतिम संस्कार संपन्न हुआ वैसे ही सारे पुलिसकर्मी हमें अकेला छोड़कर मौके से चले गए. परिवार क्या करेगा, कैसे घर जाएगा, पुलिस ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली. अंतिम संस्कार होने तक पुलिस सक्रिय थी, उसके बाद पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई. जब घर में बेटी का शव माता-पिता के सामने पड़ा था और हम आंसू बहा रहे थे, तब पुलिस पैसे दे रही थी, क्या यही पुलिस की मानवता है? पुलिस कह रही थी कि उन्होंने अपनी सारी ज़िम्मेदारियां पूरी कर दी हैं, क्या इसे ही जिम्मेदारी निभाना कहते हैं  ?  बुधवार रात कोलकाता में मृतक ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता के साथ सैकड़ों लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के विरोध में सड़कों पर उतर आए.  

Reporter
Amita 




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ