महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल जारी
Tue, 10 Sep 2024
94 Views

"आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या को लेकर आरजी कर अस्पताल के डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद डॉक्टर काम पर नहीं लौटे। अदालत ने शाम पांच बजे तक की डेडलाइन दी थी।

डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा गया था। हालांकि, डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म नहीं की। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही वे आंदोलन और तेज करने जा रहे हैं। डॉक्टरों ने मंगलवार दोपहर स्वास्थ्य सचिव व स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक के इस्तीफे की मांग को लेकर स्वास्थ्य भवन तक मार्च निकाला। डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक मृतका के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Reporter
Papu




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ