दिल्ली में आठवें दिन भी रेजिडेंट डॉक्टरों हड़ताल जारी
Mon, 19 Aug 2024
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या की घटना के खिलाफ सोमवार को आठवें दिन भी रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। दिल्ली के सभी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के लिए एक एक्शन कमेटी बनाकर निर्माण भवन के बाहर आज 11 बजे से ओपीडी चलाने का फैसला किया है।
कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या की घटना के खिलाफ आज आठवें दिन भी दिल्ली में एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी), लोकनायक, जीबी पंत सहित सभी बड़े अस्पतालों में रेजिडेंट डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। इस वजह से सोमवार को लगातार आठवें दिन अस्पतालों में ओपीडी व नियमित सर्जरी प्रभावित रहेगी।
Reporter
Sita Kumari