युवक घर में भरे पानी को मोटर से निकाल रहा था करंट लगने से हुई मौत
Mon, 19 Aug 2024
150 Views

26 वर्षीय राहुल गुप्ता अपनी मां आशा देवी व दो भाई 30 वर्षीय अंकित व 45 वर्षीय मोनू के साथ कश्मीरी कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। राहुल दोनों भाइयों में सबसे छोटे थे। जो घरों में पीओपी का काम कर परिवार का गुजारा करते थे। मां आशा ने बताया कि बीते 15 दिनों से उनके घर में भूतल पर कई फीट तक पानी भरा हुआ था।

जैन नगर के कश्मीरी कॉलोनी गली नंबर-6 स्थित एक मकान में भरे पानी को मोटर से निकालने के दौरान एक 26 वर्षीय युवक को करंट लग गया। युवक को बचाने गई उनकी मां व परिवार के अन्य सदस्यों को भी कंरट का तेज झटका लगा।किसी तरह मोटर की तार को स्विच से बाहर निकाला गया। फिर आनन में युवक को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर बेगमपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

शुक्रवार की रात करीब एक बजे अचानक मोटर बंद होने पर राहुल मोटर चेक करने के लिए गया। तभी राहुल को करंट लगते ही वह गली में नीचे गिर गया। आशा ने बताया कि बेटे की चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। बाहर निकलकरदेखा तो बेटा गली में पड़ा था, उठाने गई तो उन्हें भी करंट का तेज झटका लगा। परिवार के अन्य सदस्य भी इस दौरान आ गए, उन्हें भी करंट लगा। तभी पता चला कि बेटे को करंट लगी है, फौरन मोटर का तार निकाला।

जिसके बाद अन्य दोनों बेटों की मदद से राहुल को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि वर्षा होते ही उनकी गली में पानी भर जाता है। जिसके बाद उनके घर में भी आ जाता है। सीवरलाइन तो डाली गई है, लेकिन अभी चालू नहीं होने की वजह से पानी गली में भर रहा है।पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आया कोईमृतक की मां ने बताया कि वह इस मकान में 20 वर्ष से रह रही हैं। पहले उनके घर में पानी नहीं भरता था। गली बनने व सीवर लाइन डलने के बाद गली की ऊंचाई अधिक हो गई है। नालियां भी बंद पड़ी हैं।
यही कारण है कि उनके घर में पानी भर रहा है। हादसे के बाद उनसे मिलने के लिए न तो स्थानीय जनप्रतिनिधी ही आए और नहीं प्रशासन की ओर से कोई आया। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में परिवार प्रशासन व दिल्ली सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है।

Reporter
MD   Ashif

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ