सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया जा सकेगा
Fri, 17 Jan 2025
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के एक मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के अनुसार, अभी दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करना चाहती है। इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी आदेश जारी किया था। इसी आदेश के खिलाफ दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को राजधानी में पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) योजना को लागू करने के लिए पांच जनवरी तक केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया गया था। इसी मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है।