आईजीआई एयरपोर्ट पर शार्क मछलियों और जिंदा कोरल की तस्करी का मामला
Tue, 21 Jan 2025
19 Views

"आइजीआई एयरपोर्ट पर शार्क मछलियों की तस्करी का मामला सामने आया है। शार्क की जिस जिंदा मछली को बरामद किया गया है वह ब्लैकटिप शार्क किस्म की है।

आइजीआई एयरपोर्ट पर शार्क मछलियों की तस्करी का मामला सामने आया है। शार्क की जिस जिंदा मछली को बरामद किया गया है वह ब्लैकटिप शार्क किस्म की है। इसके अलावा कुछ जिंदा कोरल भी बरामद किए गए हैं। इन सभी को 16 अलग अलग डिब्बों में छिपाया गया था। कस्टम अधिकारियों के अनुसार बरामद शार्क व जिंदा कोरल को नियमों के मुताबिक अभी एनिमल क्वारंटाइन में रखा गया है। इनकी चिकित्सीय जांच भी की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह कंसाइन्मेंट इंडोनेशिया से कार्गो के तौर पर लाया जा रहा था। जिन डिब्बों में इन्हें रखा गया था, उसके डिक्लरेशन में अधिकारियों को गुमराह करने के लिए गलत जानकारी दर्ज की गई थी। कस्टम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। इन तमाम चीजों को किसके लिए और क्यों लाया जा रहा था, अभी यह जांच का विषय है। संभव है कि इसे यहां लाने का उद्देश्य इसको अवैध तरीके से पालना हो।  शार्क मछलियां या कोई भी विदेशी मछली, जानवर, परिंदा या किसी अन्य जीवित चीज को बिना डिक्लेरेशन भारत में आयात नहीं किया जा सकता है। इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट चाहिए होता है कि जिस भी जानवर को भारत में लाया जा रहा है, उसे कोई बीमारी तो नहीं है। फिलहाल कस्टम अधिकारी इंडोनेशिया से दिल्ली के बीच उन तारों को खोजने में जुट गए हैं जिनके माध्यम से शार्क मछलियां लाई गईं।  यात्रा के लिए पहुंचे एक यात्री के सूटकेस से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामदगी का मामला सामने आया है। बरामद की गई विदेशी मुद्रा का कुल मूल्य करीब 1.35 करोड़ रुपये है। मामले की छानबीन जारी है। कस्टम विभाग के अनुसार 18 जनवरी को आरोपित यात्री टर्मिनल 2 पर हैदराबाद की उड़ान पकड़ने आया। हैदराबाद से आगे यात्री को संयुक्त अरब आमीरात स्थित रास अल-खैमाह की यात्रा करनी थी। यहां एयरपोर्ट पर जब वह पहुंचा तो गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को रोककर उसके सूटकेस की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सूटकेस की बाडी के भीतर नोट की पूरी परत बिछी मिली।

By Amit Sharma




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ