मुल्तानी ढांडा में शनिवार को एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग
Sat, 21 Sep 2024
51 Views

"दिल्ली के मुल्तानी ढांडा में शनिवार को एक फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना रात करीब 3 बजे की है. 

आग लगी के दौरान दुकान में कुछ मजदूर सो रहे थे. जिन्होंने समय रहते अपनी जान बचा ली. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना मलने पर फर्नीचर मार्केट में 60 दमकलकर्मियों के साथ 10 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं.

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारियों ने कहा, "नबी करीम में धर्म कांटा मुल्तानी ढांढा थाने के पास एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन फर्नीचर और लकड़ी के अन्य सामान आग में जलकर खाक हो गए. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. कूलिंग का काम जारी है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

By Deepak

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ