" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डाक टिकट और सिक्का जारी किया. इस मौके पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आजादी के अमृतकाल में 140 करोड़ देशवासियों का एक ही सपना है- विकसित भारत, नया भारत. नया भारत यानी सोच और संकल्प से एक आधुनिक भारत. हमारी न्यायपालिका इस विजन का एक मजबूत स्तंभ है. खासतौर पर हमारी डिस्ट्रीक ज्यूडिशियरी, ये भारतीय न्यायपालिका का एक आधार है.देश का सामान्य नागरिक न्याय के लिए सबसे पहले डिस्ट्रीक कोर्ट जाता है. इसलिए ये न्याय का प्रथम केंद्र है. ये पहली सीढ़ी है.इसलिए ये हर तरह से सक्षम और आधुनिक हो यह देश की प्राथमिकता है. मुझे विश्वास है ये राष्ट्रीय सम्मेलन, इसमें हुए विमर्श देश की अपेक्षाओं के पूरा करने में मदद करेगी. किसी भी देश में विकास का अगर कोई सबसे सार्थक पैमाना है तो वो है सामान्य मानवी का जीवन स्तर उसके रहन सहन से तय होता है. और सरल सुगम न्याय इसकी पहली शर्त है.'
Reporter
raj kumar