"नई दिल्ली करोल बाग के बापा नगर इलाके में बुधवार सुबह करीब नौ बजे वर्षा के कारण एक पांच मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई।
इमारत करीब तीस साल पुरानी थी और इसमें महिलाओं के जूते-चप्पल बनाने का काम किया जा रहा था। हादसे के समय इमारत में 18 लोग सो रहे थे, जो मलबे में दब गए।सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और डीएफएस ने स्थानीय पुलिस की मदद से राहत बचाव कार्य चलाया जो शाम चार बजे तक चला। मलबे में दबे 18 लोगों को निकाल कर इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया, जिनमें चार को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। आतिशी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की है। पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
घायल दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान अमन (12), मुकीम (25), मुजीब (18), मोसिन (26) के रूप में हुई है। ये सभी यूपी के रामपुर जिले के खातानगर गांव के रहने वाले थे। मुकीम, मुजीब और मोसिन इमारत में चप्पल बनाने का काम करते थे, जबकि अमन उनसे मिलने आया था। प्रसाद नगर थाना पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
By Amit kumar