दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार सदन को संबोधित कर रहे हैं। शाम 4 बजे उनका संबोधन होना है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित की गई थी। विधायक प्ले कार्ड लेकर सदन में पहुंचे थे और इस दौरान जमकर नारेबाजी की
दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया। आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सदन का यह पहला सत्र है। इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी। इससे पहले, सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने हंगाम शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर रामनिवास गोयल ने 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी थी।अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि विपक्ष के साथ मुझे और मनीष सिसोदिया को देखकर दुखी होंगे। मोदी जी ताकतवर नेता है। अथाह पैसा है उनके पास, लेकिन मोदी भगवान नहीं है। कोई तो शक्ति है, जो हमारे साथ है।
Reporter
raj