"गाजियाबाद में पुलिस का शिकंजा ने दो अलग-अलग मुठभेड़ में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने इनके कब्जे से तमंचा, मोबाइल फोन, लूट का पैसा और चोरी की मोटरबाइक बरामद की है.
20 सितंबर 2024 को खोड़ा थाना पुलिस ने लूट और स्नैचिंग रोकने के लिए चेकिंग के दौरान दो बदमाशों, नियाजू (24) और समीर (23), को इंदिरापुरम अंडरपास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में समीर ने बताया कि लूटे गए मोबाइल कूड़ा डंपिंग ग्राउंड में छिपाए गए हैं। जब पुलिस उन्हें बरामदगी के लिए वहां लेकर गई, तो समीर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में समीर के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा, पांच लूटे गए मोबाइल और एक चोरी की बाइक बरामद की.
20 और 21 सितंबर की दरमियानी रात इंदिरापुरम थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अन्य बदमाशों, आरिफ (25) और सुहेल उर्फ सुऐव (26), को रोका. ये मोटरबाइक पर थे और पुलिस को देखकर भागने लगे. भागते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. फायरिंग में आरिफ घायल हो गया, जबकि सुहेल को बाद में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, लूट की गई चैन के पैसे और चोरी की बाइक बरामद की. दोनो ही मामले में पकड़े गए बदमाशों के अपराधिक इतिहास हैं. जिनकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी.
By Niraj Kuamr