"मदरसे में 5 साल के छात्र की हुई थी हत्या, 11 साल के तीन सहपाठियों ने क्यों रची साजिश दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा तालीमुल कुरआन में एक पांच वर्षीय छात्र की मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने बताया कि छात्र की हत्या
उसके ही सहपाठियों ने पीट-पीटकर कर दी। पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है। मृतक छात्र के पिता बुलंदशहर में रहते हैं। स्थानीय लोगों ने पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर हंगामा किया।
राजधानी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र के मदरसा तालीमुल कुरआन में एक पांच वर्ष के छात्र की मौत हो गई। अब इसमें चौंकानेवाली बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि छात्र की हत्या उसके ही सहपाठियों ने पीट-पीटकर कर दी। पुलिस ने बताया कि मदरसे में जल्दी छुट्टी हो जाए, इसके लिए उसने छात्र की हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ लिया है।मृतक छात्र के पिता बुलंदशहर में रहते हैं। पिटाई से मौत होने का आरोप लगाकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार रात हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे के शरीर पर दाने थे। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि बीमारी की वजह से छात्र की मौत हुई होग।
Reporter
Daya sagar