झारखंड सरकार ने गुरुवार को राज्य के 40 डीएसपी का तबादला किया है।
Thu, 26 Sep 2024
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह स्थानांतरण-पदस्थापन हुआ है। आयोग ने तीन साल या उससे अधिक समय तक एक ही स्थान पर पदस्थापित या गृह जिला में कार्यरत पदाधिकारियों-कर्मियों का स्थानांतरण करने का निर्देश दिया था। इसी के तहत यह कदम उठाया गया है। यहां देखें ट्रांसफर-पोस्टिंग की पूरी लिस्ट।
हेमंत सरकार ने झारखंड के 40 डीएसपी का तबादला कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह स्थानांतरण-पदस्थापन हुआ है।आयोग का निर्देश है कि तीन साल या इससे अधिक समय तक एक ही स्थान पर पदस्थापित या गृह जिला में कार्यरत पदाधिकारियों-कर्मियों का स्थानांतरण करना है। इसी निर्देश के तहत यह स्थानांतरण हुआ है। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।
Reporter
raj