मानगो सीएचसी बना झारखंड का पहला ई-अस्पताल
Thu, 10 Oct 2024
63 Views

मानगो में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ई-अस्पताल सेवा शुरू की गई है। यह सेवा झारखंड में पहली बार किसी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुई है। ई-अस्पताल सेवा से मरीजों को घर से ही नंबर लगाने इलाज की रिपोर्ट संभालकर रखने दवाओं का ब्योरा देखने और टेली कंसल्टेंट की सुविधा मिलेगी। इस सेवा को इस साल के अंत तक सभी सीएचसी-पीएचसी में शुरू करने का लक्ष्य है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), मानगो में ई-अस्पताल सेवा का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में तकनीक का इस्तेमाल कर मरीजों को बेहतर सेवा देने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पहले हमलोग बड़े-बड़े अस्पतालों में तकनीक का उपयोग होता देखते थे, लेकिन अब इसे सीएचसी-पीएसची में भी लागू किया जा रहा है, जिससे मरीजों का इलाज कराने की प्रक्रिया आसान होगी।

Reporter

sk

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ