परीक्षा की होगी जांच! राज्यपाल ने दे दिया आदेश; CM को भेजा लेटर
Fri, 27 Sep 2024
73 Views

"झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में अनियमितता के आरोपों की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने जांच के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जेएसएससी को पत्र लिखा है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में कई अनियमितताओं के आरोप लगाए थे जिनमें पुरानी परीक्षाओं के प्रश्नों का रिपीट होना भी शामिल है। आयोग ने अनियमितता से इनकार किया है।

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यथिर्यों द्वारा लगाए जा रहे अनियमितता के आरोप की जांच का आदेश दिया है। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने अभ्यर्थियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन की प्रति भेजते हुए उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

अभ्यर्थियों ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मिलकर 21-22 सितंबर को हुई इस परीक्षा में कई अनियमितता के आरोप लगाए थे। अभ्यर्थियों का आरोप हैं कि 22 सितंबर को हुई परीक्षा में गणित और तर्कशक्ति विषय के 20 प्रश्नों में 16 प्रश्न क्रमश: वर्ष 2018 और 2022 की कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में भी पूछे गए थे।

Reporter

sk




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ