रांची में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हर व्यक्ति की डिटेल निकाली जाएगी
Sat, 24 Aug 2024
69 Views

"झारखंड की राजधानी रांची में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद प्रशासन मुस्तैद हो गया है। अब यहां रहने वाले हर व्यक्ति की डिटेल निकाली जाएगी। मोहल्ले के हिसाब से लिस्ट तैयार होगी और पुलिस इस जानकारी को प्राप्त करेगी कि कौन व्यक्ति कहां रहता है और क्या काम करता है। कोई भी मकान मालिक बिना सत्यापन के घर नहीं दे सकता है।

झारखंड की राजधानी रांची से आतंकी होने के आरोप में छह लोगों को पकड़ा गया है। इसे देखते हुए पुलिस के द्वारा राजधानी में रहने वाले हर एक व्यक्ति का सत्यापन किया जाएगा और उसका डिटेल थाना में होगा। मोहल्ले के हिसाब से लिस्ट तैयार होगी और पुलिस को इसकी जानकारी होगी कि कौन व्यक्ति कहां रहता है और क्या काम करता है।जिला के सभी थानेदारों को आदेश दिया गया है कि बीट पेट्रोलिंग के लिए अलग से जवानों को लगाया जाए। जवानों का यह काम होगा कि उन्हें अपने थाना क्षेत्र में अलग अलग मोहल्ले की जिम्मेदारी दी जाएगी। जवान मोहल्ले में जाकर हर घर में रहने वाले लोगों का डिटेल लेंगे और लिस्ट तैयार कर उसे थाना में रखेंगे। इसकी पूरी मानिटरिंग डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे।

राजधानी में जब जब आतंकी पकड़े जाते हैं तो वरीय अधिकारी नए नए आदेश निकालते हैं। कुछ दिनों तक आदेश का पालन होता है इसके बाद फिर पुलिस सुस्त पड़ जाती है। सिठियो में आंतकी जब पकड़े गए थे और हिंदपीढ़ी इलाके में लाज में विस्फोटक सामान मिला था तब भी पुलिस ने कई तरह के आदेश निकला था। लाज में रहने वाले लोगों का सत्यापन करना था।

Reporter
Sunny




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ