जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में पकड़ाए दो फर्जी परीक्षार्थी
Sun, 19 Jan 2025
प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोल्हर में शनिवार को हो रही नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बिहार के दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए।
दोनों किशोर उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठेठाटांड़ के दो छात्रों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।
पकड़ा गया एक छात्र 13 साल का है, जो बिहार के बक्सर जिले का निवासी है। वह छठी कक्षा में पढ़ता है। दूसरा छात्र 16 साल का है जो रोहतास का रहने वाला है। दोनों को केंद्राधीक्षक ने दंडाधिकारी के हवाले कर दिया है। टुंडी थाने की पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। मामले में बिहार के बक्सर के रैकेट की बात सामने आ रही है।शनिवार को टुंडी कोल्हर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा थी। 143 परीक्षार्थियों की जगह 111 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। जांच में आब्जर्वर दिनेश राम मुंडा को शक हुआ तो उन्होंने दोनों छात्रों से पूछताछ की। पकड़े गए छात्रों ने बताया कि प्रवेश पत्र व आधार कार्ड में फोटो बदलकर परीक्षा में शामिल हुए हैं।
प्राइवेट शिक्षक उदय कुमार इस रैकेट के सरगना हैं जो एक दर्जन फर्जी परीक्षार्थियों को टुंडी के दोनों सेंटर में शामिल करने के लिए वाहन से लाए थे। छात्रों का मोबाइल भी अपने पास रखा था। दोनों ठेठाटांड़ स्कूल में पढ़ने वाले दो भाइयों के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे, जो बिहार के ही रहने वाले हैं।