Say Yes to New Adventures
"आखिरी सोमवारी के साथ सावन का महीना समाप्त हो गया। कल मंगलवार होने की वजह से मांस-मछली की दुकानों में लोगों की भीड़ नहीं दिखाई पड़ी।
बुधवार को मटन, चिकन और मछली की खूब बिक्री होने की उम्मीद है। इसे लेकर दुकानदार भी अपनी तैयारी कर चुके हैं।राजधानी में बुधवार को मीट, मछली और चिकेन की दुकानों पर काफी भीड़ उमड़ती हुई नजर आई। दुकानदारों ने बताया कि अहले सुबह से ही दुकानें खोल दी गईं। राजधानी में मटन 700 से 800 और चिकन 150 से 170 रुपये किलो बिक रहा है।
डेली मार्केट थोक चिकन कारोबारी सोनू खान ने बताया कि चिकन की इतनी मांग अचानक बढ़ गई कि स्टॉक कम पड़ने लगा है। मांग बढ़ जाने के कारण चिकन की कीमत में अचानक 20 से 30 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी है। राजधानी में लगभग 700 मटन की दुकान हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि कई व्यापारी मटन की जगह बकरी भी दे सकते हैं, इ लिए वैसे दुकान से मटन की खरीदारी करें, जहां पर ग्राहकों का विश्वास बना हुआ है।
Reporter
Meena Devi