गोड्डा के सकरी फुलवार पंचायत के सुरजाडीह में रेलवे हाल्ट बनने की योजना पर काम शुरू हो गया है। रेलवे विभाग की टीम ने जमीन सर्वे किया और 400 मीटर स्थल को हाल्ट के लिए चिन्हित किया। इस हाल्ट से लगभग तीन दर्जन गांवों के लोगों को फायदा होगा। स्थानीय लोगों ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे और सर्वे टीम का आभार व्यक्त किया।
गोड्डा -हंसडीहा रेल लाइन पर पोड़ैयाहाट प्रखंड की सकरी फुलवार पंचायत के सुरजाडीह में रेलवे हाल्ट बनने का रास्ता साफ हो गया। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शीघ्र ही सूरजाडीह और उसके आसपास के तकरीबन चार दर्जन गांवों के लोग इस हाल्ट पर रेलवे से सफर करने का आनंद ले सकेंगे।
इसको लेकर शुक्रवार को रेलवे विभाग की ओर से जमीन सर्वे के लिए टीम सूरजाडीह के पास रेलवे ट्रैक पर आई थी। इस टीम में यातायात नियंत्रक पवन कुमार झा, आई ओ डब्लू अनिल कुमार, विजेंद्र कुमार एवं वाणिज्य निरीक्षक अभिषेक आनंद शामिल थे। रेलवे किलोमीटर के पोल संख्या 9 और 10 के बीच जरूरत के 400 मीटर स्थल को हाल्ट के लिए चिन्हित किया गया।
Reporter
raj