" धनबाद से अब सीधी ट्रेन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर तक चलेगी। धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग से धनबाद से उधमपुर के बीच गरीब रथ चलेगी। रांची-नई दिल्ली गरीब रथ के रैक का उपयोग होगा। इस ट्रेन को धनबाद कतरास चंद्रपुरा बरकाकाना व गढ़वा रोड के रास्ते उधमपुर तक चलाया जाएगा। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना के बाद रेल महकमा अलर्ट हो गया है।
हावड़ा से गया के बीच वंदे भारत के साथ ही अब धनबाद से जम्मू-कश्मीर की सीधी ट्रेन चलने वाली है। धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग से धनबाद से उधमपुर के बीच गरीब रथ चलेगी। नई ट्रेन के लिए रांची-नई दिल्ली गरीब रथ के रैक का उपयोग होगा।इस ट्रेन को धनबाद, कतरास, चंद्रपुरा, बरकाकाना व गढ़वा रोड के रास्ते उधमपुर तक चलाया जाएगा। रेलवे ने गरीब रथ को वाया दिल्ली चलाने की योजना बनाई है। इससे धनबाद से दिल्ली की लगभग 25 वर्ष पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।
Reporter
raj