एक ही खाते में जा रहा था 9 महिलाओं का पैसा
Sun, 19 Jan 2025
14 Views

एक ही खाते में जा रहा था 9 महिलाओं का पैसा, गड़बड़ी सामने आते ही उड़े अफसरों के होश

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने तीन अलग-अलग मामलों में कड़ी कार्रवाई की है।
उपायुक्त ने खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत में लाभुक की जगह सगे संबंधी के बैंक खाता में मंईयां सम्मान योजना की राशि डालने वाले तीन सीएससी संचालक की आईडी निरस्त करा दी है।अबुआ आवास में अनियमितता के मामले में पंचायत सचिव व मुखिया को निलंबित करने की अनुशंसा की गई है। इसके साथ, बीडीओ को शोकॉज किया गया है। 

संज्ञान में आने के बाद अंचल अधिकारी, खरौंधी से जांच कराई गई थी। जिसमें योजना की राशि लाभुक के खाता में नहीं जाकर इनके या इनके सगे लोगों के खाता में जाने की पुष्टि हुई।जांच में स्पष्ट हुआ कि कूपा के सात लाभुकों की राशि सीएससी संचालक नवनीत पटेल की पत्नी रेशमी देवी, सत्यनारायण गुप्ता के अपने खाता में तथा नौ लाभुकों की राशि अजीत प्रजापति की माता लालती देवी के खाता में जा रही थी। जिसे प्रशासन के हस्तक्षेप पर लाभुकों के खाते में शिफ्ट करवाया गया।

By Sunil Kumar 




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ