रांची पुलिस ने शहर में मोबाइल फोन छीनने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
Mon, 30 Sep 2024
रांची पुलिस ने शहर में मोबाइल फोन छीनने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही इनके पास से 18 मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं। एक बुलेट को भी जब्त किया है। आरोपियों ने पूछताछ में कई साथियों के नाम बताए हैं जिनकी तलाश जारी है।
रांची पुलिस ने चुटिया इलाके से शहर में मोबाइल फोन की छिनतई करने वाले तीन अपराधी रावण, अभय सिंह और अभिषेक पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों के पास से 18 मोबाइल फोन बरामद किया है।
इसके अलावा छिनतई की घटना में इस्तेमाल की गई बुलेट भी बरामद कर ली गई है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 12 सितंबर को विक्रम कुमार से चुटिया इलाके में मोबाइल की छिनतई हुई थी।
Reporter
raj