पलामू में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के बाद पहली बार बालक छात्रावास में छापेमारी
Mon, 20 Jan 2025
11 Views

"पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के पोखराहा खुर्द स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज परिसर शनिवार की रात करीब 9.30 बजे से रात 10.30 बजे तक विरोध प्रदर्शन का मैदान बना रहा।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्राचार्य डॉ. पीएन महतो को दो बजे रात तक बंधक बनाए रखा।

यहां 250 विद्यार्थी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे है। छापेमारी के दौरान छात्रावास से भारी मात्रा में गांजा, शराब से भरी बोतलें, काफी संख्या में खाली बोतलें, सिगरेट, लड़कियों से संबंधित आपत्तिजनक सामाग्रियां आदि बरामद की गई। छापेमारी से आक्रोशित छात्रों ने प्रशासनिक टीम व कॉलेज के प्राचार्य को बंधक बना लिया। आक्रोशित छात्रों ने अन्य कक्ष का निरीक्षण करने से रोक दिया। कॉलेज के प्राचार्य ने भी अपेक्षाकृत सहयोग नहीं किया। लौटने के क्रम में कॉलेज छात्रावास के छात्राओं ने उनकी गाड़ी रोक दी। सदर व शहर थाना पुलिस वहां पहुंची। प्रशासनिक पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। एसडीएम ने बताया कि इसके बाद वे अपनी गाड़ी लेकर वहां से रात के करीब 11 बजे अपने आवास पर लौंटी।

By Gita Rani




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ