"खड़गपुर टाउन थाने की पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है। पुलिस ने इस गिरोह की एक महिला समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सभी को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सभी आरोपितों की जमानत खारिज की और आठ दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जमशेदपुर, रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में खड़गपुर टाउन थाने की पुलिस ने एक महिला सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया।जहां कोर्ट ने सभी आरोपितों की जमानत को खारिज करते हुए आठ दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर स्थित वॉर्ड नंबर 15 के यंग मेन एसोसिएशन क्लब में रविवार को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी इंटरव्यू चल रहा था।
स्थानीय पुलिस के अनुसार इस इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पड़ोसी राज्यों-शहरों से काफी संख्या में युवा शामिल हुए थे। वहीं, स्थानीय निवासियों के अनुसार शनिवार से आए कई युवक यंग मेन एसोसिएशन क्लब में ठहरे हुए थे, पूछताछ में उन्होंने इंटरव्यू होने की जानकारी दी।इसके बाद स्थानीय निवासियों ने ही क्षेत्र के टाउन थाने की पुलिस को सूचित किया। इसके बाद टाउन पुलिस की टीम ने क्लब की घेराबंदी करते हुए एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
Reporter
Chandan