मुंबई के एक कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर पहले तो अपहरण किया गया और फिर फिरौती के तौर पर 50 लाख रुपये वसूले गए। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो पता चला कि इस घटना को अंजाम देने वाली महिला कारोबारी को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं इनमें महिला और उसका पति भी शामिल हैं।
जमशेदपुर। Jamshedpur Crime: मुंबई के कारोबारी मेहुल प्रवीण शाह को हनी ट्रैप में फंसाकर अपहरण और 50 लाख रुपये फिरौती वसूली की घटना को एक माह की तैयारी के बाद श्वेता और उसके पति सिद्धार्थ ने घटना को अंजाम दिया था। इसके लिए दंपती ने शहर के शातिर अपराधियों का सहयोग भी लिया था।सहयोगियों में गिरफ्तार बिरसानगर के त्रिवेणी अपार्टमेंट निवासी बाबू पिल्ले के विरुद्ध चोरी, छिनतई और डकैती के मामले दर्ज हैं।
वह पहले बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में रहता था, जबकि अभिषेक सिंह हत्या और रंगदारी मामले का आरोपित है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी है, जो पिल्ले का करीबी है।अपहरण और फिरौती मामले में रांची जिले के एयरपोर्ट थाना की पुलिस के कब्जे में पिल्ले, अभिषेक सिंह, तौकीर शेख और बिलास मोहन मांजरेकर है।
- श्वेता ने कारोबारी को फांसकर मंगलवार को रांची बुलवाया, वहां साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया।
- अपहरण के बाद कुछ समय के लिए जमशेदपुर लाया, श्वेता ने कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाया।
- जमशेदपुर में डराने-धमकाने के बाद कारोबारी को चक्रधरपुर के गोइलकेरा की ओर अपहरणकर्ता ले गए।
- वीडियो वायरल कर देने और छोड़ने की एवज में करीब 50 लाख रुपये कारोबारी से मांगे।
- कारोबारी ने 50 लाख रुपये मुंबई से हवाला के जरिए मंगवाया और अपहरणकर्ताओं को दिए।
- रिहाई के बाद कारोबारी मुंबई वापस जाने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे, वहां थाने को सूचित किया।
- मुंबई पुलिस को भी मामले की सूचना मिली, इसके बाद झारखंड की पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचा।
Reporter
sk