झारखंड में सिपाही भर्ती में बीते दो दिनों में छह अभ्यर्थियों की मौत हो गई
Sun, 01 Sep 2024
84 Views

झारखंड में उत्पाद (आबकारी) सिपाही की बहाली के लिए राज्य के विभिन्न केंद्रों पर चल रही दौड़ के क्रम में दो दिनों के भीतर छह अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है,

जबकि एक सप्ताह के भीतर ऐसे आठ लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं।राज्य में इस नियुक्ति के लिए 22 अगस्त से चल रही शारीरिक जांच परीक्षा में 100 से अधिक अभ्यर्थी बेहोश होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं, जिनमें दर्जनों लोग अभी भी जगह-जगह इलाजरत हैं।

दौड़ के समय सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों की मौत व बेहोशी के मामले पलामू से सामने आए हैं, जहां दो दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है और 80 से ज्यादा अभ्यर्थी इलाजरत हैं।पलामू के अलावा हजारीबाग में दो तथा गिरिडीह और पूर्वी सिंहभूम में एक-एक अभ्यर्थी की दौड़ के क्रम में दम फूलने से जान गई है।

Reporter
Ajeet

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ