जमशेदपुर में 45 घंटे से लापता ट्रेनी पायलट का मिला शव
Fri, 23 Aug 2024
97 Views

" जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का प्रशिक्षु विमान मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है। एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार को विमान सहित इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट को काफी तलाश किया लेकिन वे नहीं मिले। लेकिन गुरुवार सुबह चांडिल के कल्याणपुर में ट्रेनी पायलट शु्भ्रोदीप दत्ता का शव पानी में उतराता मिला है।

सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का प्रशिक्षु विमान मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था। एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार को विमान सहित इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट को काफी तलाश किया लेकिन वे नहीं मिले।लेकिन गुरुवार सुबह चांडिल के कल्याणपुर में ट्रेनी पायलट शु्भ्रोदीप दत्ता का शव पानी में उतराता (पानी में उफला हुआ) मिला है। जिसे सबसे पहले चांडिल बांध के मछुआरों ने देखा और इसकी सूचना विस्थापित मत्सयजीवी स्वालंबी सहकारिता समिति के सदस्यों को दी गई। अब इस शव को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है।

मालूम हो कि मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे अलकेमिस्ट एविएशन का प्रशिक्षु विमान सेसना 172 (वीटीटीएएस) उड़ान भरने के 50 मिनट बाद सुबह 11 बजकर 20 मिनट में अचानक से लापता हो गया। उसका संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से टूट गया। इसके बाद से ही लगातार विमान और उसमें सवार पटना के इंस्ट्रक्टर जीत शत्रु व ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता की लगातार तलाश की जा रही थी।मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के जिला प्रशासन ने पोटका के आमदा पहाड़ से लेकर खरसावां के अयोध्या हिल सहित दलमा के जंगलों में तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। बुधवार को रांची से आई नेशनल डिजास्टर रिस्पांस टीम (एनडीआरएफ) के 15 सदस्यीय दल ने तलाश की लेकिन उन्हें भी कामयाबी नहीं मिली थी। ऐसे में जिला प्रशासन ने स्थानीय सांसद सह रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से संपर्क किया और उनकी पहल पर नेवी की टीम को बुलाया गया है जो आधुनिक मशीनों की मदद से लापता विमान की तलाश करेगी।

Repoter
Deepak

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ