चंपई और रामदास की राह अब अलग, एक ने पद तो दूसरे ने पार्टी की ली शपथ; दोस्ती की लोग देते हैं मिसाल
Sun, 01 Sep 2024
62 Views

" झारखंड की राजनीति में 30 अगस्त का दिन बेहद अहम रहा। घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने राज्य के नए कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली जबकि कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन ने भाजपा का दामन थाम लिया। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे ये दो जिगरी यार अब अलग-अलग रास्तों पर चल पड़े हैं।

झारखंड की राजनीति में 30 अगस्त का दिन महत्त्वपूर्ण रहा। कोल्हान की राजनीति का केंद्र रांची रहा। जब दो जिगरी राजनीतिक मित्रों की राह अलग हुई। हर किसी की नजर इसपर रही। एक ने पद तो दूसरे ने पार्टी की शपथ ली।हम बात कर रहे हैं घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन की जिन्होंने राज्य के नए कैबिनेट मंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली। वहीं कैबिनेट मंत्री व झामुमो से इस्तीफा देने वाले कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन ने भाजपा के नीति, सिद्धांत व विचारों को आगे बढ़ाने के संकल्प की शपथ ली।


Reporter
raj kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ