झारखंड में बंद कराने सड़कों पर उतरे JMM कार्यकर्ता
Wed, 21 Aug 2024
106 Views

"झारखंड में भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सुबह से ही झामुमो, कांग्रेस, वाम दल और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शहरों को बंद कराने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं।सड़क से लेकर गलियों तक में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कों पर वाहनों का परिचालन बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है। सरकारी बस, ऑटो और सवारी वाहनों के नहीं चलने के कारण यात्रियों को वापस लौटना पड़ रहा है।

आरक्षण का लाभ पानेवालों में क्रीमी लेयर की पहचान करने से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। देशभर में भारत का असर देखने को मिल रहा है। झारखंड में भी भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर शहरों को बंद रहे।

क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और भीम सेना और अन्य संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है।क्रीमी लेयर की पहचान का विरोध करने वालों का तर्क है कि इससे हाशिये पर पड़े समूहों के सामूहिक अधिकारों को नुकसान पहुंच सकता है। आरक्षण तक उनकी पहुंच कम हो सकती है   राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राजद और वाम दलों ने भारत बंद का समर्थन किया है।झामूमो महासचिव विनोद पांडेय ने बताया कि बंद के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने के लिए संगठन की सभी इकाइयों को निर्देश दिया गया है।   कांग्रेस ने भी बंद का समर्थन करते हुए सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जिला अध्यक्षों, अग्रणी संगठन एवं प्रकोष्ठों को निर्देश दिया है कि बंद के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है।

भारत बंद के दौरान बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार को सभी निजी स्कूलों ने स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। राज्य के अन्य शहरों में भी स्कूल बंद रहेंगे।

Reporter
Sunil

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ