BJP ने निकाली मंईयां सम्मान योजना की काट;
Tue, 01 Oct 2024
62 Views

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने झारखंड में कहा कि भाजपा सरकार बनी तो दीदियों को 2100 रुपये प्रतिमाह देगी। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की खामियों को गिनाया और मंईयां योजना को ठगने का प्रयास बताया। सरमा ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा करती है। हमलोगों की सरकार बनते ही महिलाओं के कल्याण के लिए काम करना शुरू कर देंगे।

असम के सीएम और दिग्गज भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार शपथ लेते ही सबसे पहला काम दीदियों को 2100 रुपये प्रतिमाह देना शुरू करेगी। इसके लिए 'गोगो दीदी योजना' की पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना से सिर्फ ठगने का काम चल रहा है।

सरमा ने कहा कि भाजपा जो बोलती है उसे अवश्य पूरा करती है। हिमंत विस्वा सरमा सोमवार को इइएफ मैदान टाटीसिलवे में आयोजित परिवर्तन सभा में बोल रहे थे।

Reporter
sk




Related News India :

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ