धनबाद के वासेपुर इलाके में एक युवक ने राजकुमार नामक व्यक्ति की गाय का पैर काट दिया
Tue, 17 Sep 2024
88 Views

" मंगलवार सुबह जब इस बात की जानकारी राजकुमार और आसपास के लोगों को हुई तो हंगामा शुरू हो गया।युवक की करतूत एक सीसीटीवी में कैद जो गई। 

इसी के आधार पर युवक की पहचान नया बाजार निवासी राजा कुरैशी के रूप में हुई। गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

राजा कुरैशी की राजकुमार से कोई पुराना विवाद है। इसी को लेकर सोमवार की रात करीब 12:48 बजे वह चाकू लेकर राजकुमार के घर के सामने पहुंचा।गाय राजकुमार के घर के सामने बंधी हुई थी। राजा ने गाय के पैर पर धारदार हथियार से वार किया और फरार हो गया। राजा अपने सिर को गमछा से ढंक कर घटना को अंजाम दिया। सुबह जब राजकुमार जगे तो उन्होंने अपनी गाय के पैर से खून निकलते देखा। यह देख आसपास के लोग जुटे। पशु चिकित्सक को बुलाया गया। जब सीसीटीवी की जांच की गई तो सारी करतूत दिख गई। मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। बैंकमोड़ थाना पुलिस नया बाजार के कबाड़ी पट्टी पहुंची और राजा को गिरफ्तार कर लिया।

By Nitin

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ