मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य की जनसांख्यिकी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
Wed, 25 Sep 2024
67 Views

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्य की जनसांख्यिकी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि झारखंड को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है लेकिन यहां की जनसांख्यिकी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड को प्रभावित करने के लिए भाजपा के लोग काफी प्रलोभन देंगे लेकिन उसमें फंसना नहीं है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कहा कि आरएसएस के लोग चूहे की तरह हमारे समाज में घुसकर लोगों को तोड़ने का काम करेंगे। ऐसे लोगों की पहचान जरूरी है। झारखंड को डेमोग्राफी के नाम पर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यहां डेमोग्राफी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्हें देखना है तो जाकर पश्चिम बंगाल की डेमोग्राफी देखें।

मुख्यमंत्री ने ये बातें बरहेट के भोगनाडीह में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के समापन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए कही। बारिश की वजह से वह यहां नहीं आ पाए।

Reporter
raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ