राज्यसभा चुनाव 2016 में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने सीबीआई को सीडी की जांच करने का आदेश दिया। यह मामला भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए विधायक निर्मला देवी को प्रलोभन देने से जुड़ा है। याचिकाकर्ता दानियल दानिश ने अनुराग गुप्ता और अजय कुमार की भूमिका की जांच कराने का आग्रह किया। अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।
झारखंड में वर्ष 2016 में राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग मामले में हाई कोर्ट ने सीबीआई को सीडी की जांच करने का आदेश दिया है। अदालत ने प्रार्थी को याचिका की कॉपी तथा राज्य सरकार की आपत्ति भी सीबीआई को देने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।
मामले की सीबीआई जांच के लिए दानियल दानिश ने याचिका दायर की है। याचिका में वर्ष 2016 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए बड़कागांव की तत्कालीन विधायक निर्मला देवी को प्रलोभन देने व उनपर दबाव डालने के आरोपों को लेकर सीआइडी के तत्कालीन एडीजी और वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार की भूमिका की सीबीआई जांच कराने का आग्रह अदालत से किया गया है।
Reporter
RAJ