तमिलनाडु में बंधक बनाए गए दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के 11 मजदूरों को सोमवार को रिहा कर दिया
Tue, 27 Aug 2024
56 Views

"तमिलनाडु में बंधक बनाए गए दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के 11 मजदूरों को सोमवार को रिहा कर दिया गया। पुलिस प्रशासन व श्रम विभाग की मदद से तमिलनाडु के स्थानीय एनजीओ के सहयोग से इन मजदूरों को बंधन मुक्त किया गया है।

सभी 28 अगस्त को धनबाद पहुंच जाएंगे और वहां से दुमका लाया जाएगा। सोमवार को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खैरवार ने बताया कि सभी मजदूरों को स्थानीय एनजीओ के सहयोग से संबंधित ट्रेन में बिठा दिया गया है।

28 अगस्त की सुबह सभी धनबाद स्टेशन में पहुंच जाएंगे। वहां से इन्हें दुमका लाया जाएगा। इन मजदूरों को बंधक बनाने वाले कपड़ा कंपनी के लोगों ने मारपीट भी की है। रोजगार की तलाश में चार दिन पहले रामगढ़ प्रखंड के अमड़ापहाड़ी से तामिलनाडु गए 11 मजदूरों को वहां पर बंधक बना लिया गया था। रिहाई के बदले में परिवार वालों से पैसों की मांग की जा रही थी।  दो परिवार ने 25 हजार रुपया भेज भी दिया। रविवार की शाम पीड़ित परिवार ने एसपी से सभी की सकुशल वापसी की गुहार लगाई थी। इसके बाद पुलिस प्रशासन और श्रम विभाग के सहयोग से मजदूर को वहां से बंधन मुक्त करने की कवायद शुरू हुई।

Reporter
Sunil

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ