बेटी की मौत पर भरी पंचायत में झड़प; गुस्साए मायकेवालों ने उठा लिया कदम
Wed, 04 Sep 2024
66 Views

"झारखंड के हजारीबाग जिले से महिला की मौत के बाद ग्रामीणों के बीच की झड़प और गांव में तनाव की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पंचायत के दौरान मामला बिगड़ने पर मायकेवालों ने महिला के शव को उसके ससुराल ले जाकर आंगन में ही अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र स्थित चतरो गांव में सोमवार को शादी के चार माह बाद नवविवाहिता प्रीति कुमारी का शव कुएं से बरामद हुआ था।पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मायकेवाले शव लेकर उसके ससुराल पहुंचे। चौपारण के जगदीशपुर निवासी मायकेवालों ने ससुराल स्थित घर के सामने ही अंतिम संस्कार कर दिया।


Reporter
raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ