झारखंड कैबिनेट की शुक्रवार की बैठक में राज्य कर्मियों और आम लोगों के लिए खुशखबरी मिलने की संभावना है। सरकार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ा सकती है विस्थापन आयोग के गठन को लेकर निर्णय हो सकता है और राशनकार्ड धारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार हो सकता है। लगभग दो दर्जन अन्य प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के विचारार्थ भेजे गए हैं।
शुक्रवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों से लेकर आम लोगों को खुशखबरी मिलने की संभावना है। सरकार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ा सकती है।
इससे संबंधित संचिका कार्मिक और वित्त से पारित होकर कैबिनेट विभाग पहुंच गई है। इसके अलावा सरकार विस्थापन आयोग के गठन को लेकर भी निर्णय हो सकता है। राज्य में राशनकार्ड धारियों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी विभाग से प्रस्ताव तैयार होकर मंत्रिपरिषद के विचारार्थ पहुंचा है।
Reporter
raj.