दुर्गा पूजा से पहले कोयला कर्मचारियों की गई चांदी,
Mon, 30 Sep 2024
57 Views

कोल इंडिया के 2.42 लाख कर्मचारियों को इस साल 93750 रुपये बोनस मिलेगा जिसमें पिछले साल के मुकाबले 8250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह फैसला नई दिल्ली में प्रबंधन और यूनियनों के बीच हुई बैठक में लिया गया। कोल इंडिया को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 37369 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है जिसके आधार पर बोनस तय किया गया

धनबाद। कोल इंडिया के कर्मचारियों को इस बार 93 हजार 750 रुपये बोनस मिलेगा। इसका लाभ 2.42 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। रविवार को नई दिल्ली में कोल भवन में प्रबंधन व यूनियनों के बीच मानकीकरण समिति की करीब सात घंटे तक हुई बैठक में बोनस पर समझौता हुआ।

पिछले साल 2023 में कोल इंडिया ने 85,500 रुपये बोनस के रूप में भुगतान किया था। इस बार 8250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बोनस समझौते के लाभ कोल इंडिया के साथ ही सिंग्रेनीज कोल कंपनी के श्रमिकों को भी मिलेगा। कोल इंडिया को वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 37,369 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

Reporter
sk

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ