थड़पखना में सड़क पर प्रतिबंधित मांस मिलने से लोग भड़क गए और सड़क जाम कर दिया।
Mon, 30 Sep 2024
थड़पखना में सड़क पर प्रतिबंधित मांस मिलने से लोग भड़क गए और सड़क जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन बार-बार हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं करता है। विधायक सीपी सिंह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। ढाई घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद पुलिस के आश्वासन पर लोग शांत हुए।
लालपुर थाना क्षेत्र स्थित थड़पखना में रविवार की सुबह बीच सड़क पर प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद आसपास के लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर दिया। उग्र लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास करने लगी लेकिन लोग पुलिस से बात नहीं करना चाह रहे थे। लोगों का कहना था कि बार-बार हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ होता है।
Reporter
sk