गोड्डा में झाड़फूंक कराने गई थी महिला
Thu, 26 Sep 2024
66 Views

"एक आदिवासी महिला के साथ झाड़फूंक के नाम पर छेड़खानी और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गोड्डा के एक तांत्रिक पर आरोप है कि उसने महिला के साथ गलत हरकत की और नशीला लड्डू खिलाकर 7000 रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

पोड़ैयाहाट (गोड्डा)। आदिवासी महिला के साथ झाड़फूंक के नाम पर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। मामला देवडांड़ थाना क्षेत्र का है। वहां एक आदिवासी बहुल गांव में गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का तांत्रिक कुदुस एक आदिवासी महिला के बुलावे पर गया था। वहां तांत्रिक ने महिला के प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी की और नशीला लड्डू खिलाकर घर से सात हजार रुपये लेकर फरार हो गया। इसको लेकर देवडांड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल के लिए महिला को भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है। आवेदन में महिला ने लिखा है कि उसकी उम्र 28 साल है । उसके पति के बड़े भाई की दिमागी हालत खराब चल रहा है।
उसी के इलाज के लिए एक तांत्रिक को घर पर बुलाया जिसका नाम कुदुस है। वह धोपड़ी गांव का रहने वाला है। झाड़फूंक को लेकर घर आने के बाद उसने घर में सभी सदस्यों को एक जगह में बैठाया और कहा कि जब तक वह नहीं बोलेगे तब तक कोई अपनी जगह से उठाना नहीं। उसके बाद उसने महिला को लड्डू खिलाया और अगरबत्ती हाथ में पकड़वाया। वह उसे घर के अंदर एक कमरे में ले गया और महिला के शरीर में हाथ फेरने लगा। लड्डू में नशा होने के कारण महिला मुर्छित अवस्था में हो गई।इस बीच तांत्रिक उसके शरीर को छेड़ने लगा। प्राइवेट पार्ट से छेड़खानी की। उसने यह सब बात किसी को बताने से मना किया। बाद में बाल पकड़ कर फिर से उसी जगह पर ले आया । कुछ देर बाद होश आया तो महिला आबाक रह गई कि तांत्रिक वहां से फरार हो गया वहीं घर से 7500 रुपये भी उसने टपा लिया। महिला ने परिवार के अन्य सदस्यों को यह बात बताई। घर वालों ने कहा कि तांत्रिक इससे पहले भी यहां आया है और घर में धुआं धुआं कर बारी-बारी से महिलाओं के साथ गलत हरकत किया है।

Reporter
raj

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ