झारखंड के जामताड़ा के बेना काली मंदिर के पास से पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। ये ठग नीयर बाय एप के जरिए लोगों को 1000 कैशबैक का झांसा देकर उनके खाते खाली कर देते थे। पुलिस ने इनके पास से 11 मोबाइल 14 सिम कार्ड और एक बाइक जब्त की है। चार आरोपी फरार हैं।
जामताड़ा के बेना काली मंदिर से सटे मैदान में बैठकर साइबर ठगी कर रहे पांच शातिरों को साइबर थाने की पुलिस ने दबोचा है। ये आरोपित जामताड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुरा गांव के रहनेवाले सगे भाई साकिम अंसारी व रमीम अंसारी, मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा गांव का रहने वाला शाहरुख अंसारी, नारायणपुर थाना क्षेत्र के राजाभीठा गांव का रहनेवाला सरफराज अंसारी और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मटटांड़ का रहनेवाला गुड्डू सिंह है। सभी को जेल भेज दिया गया है।
मंगलवार को इस बात की जानकारी जामताड़ा एसपी एहतेशाम वकारिब ने प्रेस को दी। उन्होंने बताया कि ये शातिर लोगों से ठगी के लिए नीयर बाय एप के जरिए फोन-पे पर 1000 कैशबैक का आफर देते थे। ज्योंही कोई इनके झांसे में आता, उनके खाते खाली कर देते थे।
Reporter
raj