हेमंत ने आदिवासियों को ठगा', लोबिन हेम्ब्रम के बदले सुर; BJP में जाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पर बोला हमला
Wed, 04 Sep 2024
झारखंड में झामुमो को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले नेता लोबिन हेम्ब्रम ने मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला। उन्होंने हेमंत सरकार पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही भाजपा में जाने की वजह बताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिया।
भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार साहिबगंज पहुंचे बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि राज्य के आदिवासियों को सबसे ज्यादा अगर किसी ने ठगा है तो वह हेमंत सोरेन हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता इसका हिसाब लेगी।
Reporter
Nikhil