महागामा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल का ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रविवार की शाम को औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं, रखरखाव की व्यवस्था और उसमें खामियों को देखकर भड़क उठी। मंत्री ने मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अर्चना मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।निरीक्षण के दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष मो. फिरोज, जिला परिषद सदस्य नगमा आरा और जिला परिषद प्रतिनिधि याहया सिद्दिकी ने मंत्री को अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत की।
इसमें कहा गया पिछले 20 वर्षों से मरीजों के लिए यहां भोजन की आपूर्ति बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के एक ही व्यक्ति की ओर की जा रही है। साथ ही बिना टेंडर का अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के संबंधियों के वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, जो नियमानुसार नहीं है। अस्पताल के अन्य व्यवस्थागत कार्यों में टेंडर प्रक्रिया को नजरअंदाज किया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान मातृत्व वार्ड में लोगों ने असुविधाओं की शिकायत की। निरीक्षण को दौरान मंत्री दीपिका पांडेय ने मरीजों और उनके स्वजनों से बातचीत की।