यह नया फीचर बदल देगा पूरा एक्सपीरियंस, जानें कैसे - AR Video Call Effect On WhatsApp
Thu, 05 Sep 2024
WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश करता रहता है. इसी क्रम में कंपनी वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए अब एक नया फीचर लाने वाली है, जिसे AR इफेक्ट के नाम से पेश किया जाएगा, जो यूजर्स के वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को ज्यादा बेहतर बनाएगा.WhatsApp अपने यूजर्स को समय-समय पर कई तरह के अपडेट देता रहता है. ताजा जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉल के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप अब वीडियो कॉलिंग में AR (ऑगमेंटेड रियलिटी) का फीचर लाने वाला है. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर Android के लिए बीटा परीक्षण के अंतर्गत थी और अब iOS उपयोगकर्ता भी इसे देख सकेंगे.WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर का उद्देश्य वीडियो कॉल में वैयक्तिकरण और अन्तरक्रियाशीलता का एक नया स्तर लाना है, जिससे वे अधिक आकर्षक और मज़ेदार बन सकें. जानकारी के अनुसार फिलहाल यह कॉल इफैक्ट और फ़िल्टर के लिए AR फीचर कुछ Beta परीक्षकों के लिए उपलब्ध है, जो iOS के लिए WhatsApp बीटा के लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करते हैं. रिपोर्ट की माने तो आने वाले हफ्तों में यह फीचर जल्द ही अधिक उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Mr. nikhil raj