"भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई इस वर्ष अपनी 90 वीं वर्षगांठ बना रहे हैं । ऐसे में इस मौके पर आरबीआई की ओर से देश भर में कार्यक्रमों की एक सीरीज आयोजित किया जा रहे हैं।
इसके तहत आरबीआई कॉलेज के स्नातक स्टूडेंट के लिए राष्ट्रीय व्यापी प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर रहे हैं। इसमें नेशनल राउंड में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार मिलेंगे। ऐसे में प्रथम पुरस्कार 10 लाख रुपए , द्वितीय पुरस्कार 8लाख रुपए और तृतीय पुरस्कार 6 लाख रुपए तक का है।
प्रतिभागिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी किए गए हैं ऐसे में अंतिम तिथि 17 सितंबर को रात 9:00 बजे तक आप सभी स्टूडेंट्स कर सकते हैं। बता दें कि स्नातक स्तर के इच्छुक विद्यार्थी आरबीआई पोर्टल rbi 90quiz.in/students/register लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देश भर के कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में पढ़ रहे हैं। छात्र-छात्राएं शामिल हो सकेंगे। पहले चरण ऑनलाइन 19 और 21 सितंबर की सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आयोजित किए गए हैं। ऐसे में क्विज हिंदी व अंग्रेजी में होंगे बता दे कि राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों को कस के अगले राउंड के लिए चुने जाएंगे। दूसरा चरण राज्यस्तरीय होंगे इसमें एलिमिनेशन राउंड के बाद चयनित किए गए कॉलेज ऑन – स्टेज क्विज में भाग लेंगे। बता दे की राज्यस्तरीय क्विज के विजेता जोनल राउंड में जाएंगे। तीसरे और चौथे चरण होंगे इसमें ज्वाइन राउंड के विजेता नेशनल राउंड में प्रतिस्पधार करेंगे। वहीं सभी प्रतिभागियों को आरबीआई की ओर से प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे प्रतियोगिता संबंधित विशेष जानकारी विद्यार्थी आरबीआई की ऑफिशल वेबसाइट https// rbi.org.in से ले सकते हैं।
By News india