डिलिवरी के वक्त महिलाओं को असहनीय दर्द
Mon, 26 Aug 2024
डिलिवरी के वक्त महिलाओं को असहनीय दर्द से राहत देने का सबसे सटिक तरीका एपिड्यूरल एनेस्थिसिया है।इसे पेन लेस डिलिवरी भी कहा जाता है
रीढ़ की हड्डी में एक नर्व मौजूद होती है जिसके सिग्नल्स दर्द को दिमाग तक पहुंचाते है।एनेस्थिसिया की दवा रीढ़ की हड्डी के इसी स्थान पर दी जाती है ।ये दवाएं दर्द के सिग्नल को दिमाग तक पहुंचने से पहले ही रोक देती है
सबसे पहले कमर (लोअर बैक) की लमबर सेक्शन की वर्टीब्रा में कैथर्ड डाला जाता है। इसी माध्यम से जाइलोकेन,ब्यूपिनेकिनऔर क्लोरोप्रोकेन नाम की एनेस्थिसिया नर्व में दी जाती है।
पेनलेस डिलेवरी कुछेक मुसीबते भी लेकर आती है। मरीज का ब्लड प्रेशर अचानक कम हो जाता है और यूरिन पास करने में दिक्कत आने लगती है ।एनेस्थीसिया के डाक्टर को फुर्ती से ऐसी समस्या को ठीक करना पड़ता है।
DR. S. KUMAR
DR. S. KUMAR