हैदराबाद के कोंडापुर इलाके में OYO रूम में गांजा का गोरखधंधा
Wed, 22 Jan 2025
1 Views

हैदराबाद

"एक प्रेमी जोड़े ने ओयो रूम OYO में रहकर गांजा का गोरखधंधा चला रहा था. हालांकि एसटीएफ को इसकी भनक लग गई और उन्होंने शुक्रवार रात उनके कमरे पर धावा बोल दिया. वहां कमरे के अंदर का नजारा देखकर एसटीएफ अधिकारी भी दंग रह गए. वहां से एक किलो गांजा बरामद हुआ है. 

 दोनों युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ अधिकारी नंद्याला अंजीरेड्डी के अनुसार, आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले के कवलिया के रहने वाले 25 साल के देवेंदूल राजू और मध्य प्रदेश की 18 वर्षीय संजना मंज कुछ समय पहले मिले थे. दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और जल्द पैसा कमाने के लिए गांजे का व्यापार करने का फैसला किया.

दोनों ने ओयो रूम को किराए पर लेकर गंजा बेचने की योजना बनाई. वे अलग-अलग जगहों से गंजा लाकर ओयो रूम से ही बेचते थे. बीते कुछ दिनों से कोंडापुर के ओयो रूम में यह जोड़ा गंजा का धंधा चला रहा था.  शुक्रवार रात एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान पता चला कि दोनों युवक-युवती ओयो रूम से गंजा की तस्करी कर रहे थे. एसटीएफ ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

By Gobin Roy.

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ