शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगे और विवाह से इनकार
Tue, 21 Jan 2025
2 Views

Crime Report 

"कुलदीप सावंत ने शादी का झांसा देकर 10 लाख रुपये ठगे और विवाह से इनकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है. पुणे के बिबवेवाड़ी में 25 साल डॉक्टर ने जहरीली दवा खाकर अपनी जान दे दी.

यह दुखद घटना बिबवेवाडी क्षेत्र की है, जहां 25 वर्षीय डॉक्टर ने अपनी जान दी. महिला डॉक्टर ने जहर खाकर अपनी जान दी. आरोपी युवक, कुलदीप आदिनाथ सावंत, ने महिला को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. हालांकि, आरोपी पहले से शादीशुदा था और फिर भी उसने एक शादी वेबसाइट, जीवान साथी डॉट कॉम, पर रजिस्टर किया था. शादी के लिए महिला डॉक्टर ने पहले तो इंकार किया, लेकिन आरोपी ने उसे बार-बार संपर्क किया और उसका विश्वास जीता. कुलदीप ने उसे शादी का झांसा देकर लगातार 10 लाख रुपये लिए, लेकिन जब महिला ने उससे शादी की बात की, तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया. उसने यह भी बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी गर्भवती है. इस जानकारी से महिला डॉक्टर को गहरा मानसिक आघात लगा.

महिला डॉक्टर ने 7 जनवरी को अपने क्लिनिक में जहरीली दवाई खाकर अपनी जान दे दी. इस घटना के बाद, महिला के पिता ने बिबवेवाडी पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.  पुलिस ने आरोपी कुलदीप आदिनाथ सावंत को गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आरोपी को कड़ी सजा मिले.

By Neha Sharma 

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ