Jio ने लॉन्च कर दिया एक नया रिचार्ज प्लान 200 रुपये से भी कम में
Thu, 22 Aug 2024
125 Views

"Jio यूजर्स की हुई मौज! 200 रुपये से भी कम में कंपनी ने लॉन्च कर दिया एक नया रिचार्ज प्लानमोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ने के बाद अगर आपने भी अपनी डेटा की जरूरतों को कम करना शुरू कर दिया है तो खुश हो जाइए। अब ज्यादा डेटा के लिए ज्यादा कीमत चुकाने की जरूरत नहीं होगी। जी हां अगर आप जियो यूजर हैं तो अब 2GB डेली डेटा का इस्तेमाल 200 रुपये से कम में किया जा सकेगा।

आप जियो यूजर हैं तो खुश हो जाइए। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 200 रुपये से कम में एक नया मोबाइल रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स की डेटा जरूरत को ध्यान में रखा गया है।

जियो का 198 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान डेटा, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट्स के साथ लाया गया है। इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को 28GB डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा, जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी रहेगा। इस नए रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो यह 14 दिन रहेगी। इस प्लान के साथ आप रोजाना 2GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं-198 रुपये वाला प्लान

  • पैक वैलिडिटी- 14 Days,
  • डेटा- 28GB, 2GB/day
  • कॉलिंग- अनलिमिटेड
  • SMS- 100 SMS/Day
  • सब्सक्रिप्शन-JioTV, JioCinema, JioCloud
इससे पहले जियो अपने यूजर्स को सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये में ऑफर कर रहा था। हालांकि, 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को सारे बेनिफिट्स लगभग एक जैसे ही मिलते हैं। यह प्लान 18 दिन की वैलिडिटी के साथ 27GB, 1.5 GB/day डेटा के साथ आता है।

Reporter 
Daya   

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ