महाकुंभ 2025 रचेगा नया इतिहास दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट होगा
Fri, 17 Jan 2025
23 Views

2025 महाकुंभ 2025 में दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट होगा जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआइ) का इस्तेमाल किया जाएगा।

अब तक इनकी संख्या की गिनती करने की कोई सटीक तकनीक नहीं थी। एआइ कैमरों से श्रद्धालुओं की एक-एक गिनती की जाएगी। इस तकनीक से 95 प्रतिशत तक सटीक अनुमान लगाया जा सकेगा। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान 45 करोड़ है। दिव्य, भव्य व डिजिटल महाकुंभ जहां एक ओर श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकार्ड स्थापित करने जा रहा है तो वहीं योगी सरकार तकनीक की मदद से दुनिया का सबसे बड़ा हेडकाउंट कर नया इतिहास बनाने जा रही है।

यह महाकुंभ ही नहीं, बल्कि किसी भी बड़े आयोजन में दुनिया के अंदर सबसे बड़ा हेडकाउंट हो सकता है जिसमें आर्टीफिसियल इंटेलीजेंस (एआइ) से गणना हो रही है।तीर्थराज में जब भी कुंभ या महाकुंभ का आयोजन होता है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। अब तक इनकी संख्या की गिनती करने की कोई सटीक तकनीक नहीं थी। इस बार सरकार एआइ कैमरों के साथ ही कई अन्य तकनीकों का सहारा ले रही है।


By Anil Kumar

 
Home
About
Blog
Contact
FAQ